सीएम पुष्कर सिंह धामी का आपदा पर एक्शन मोड,कहा-चौबीसों घंटे रहें अलर्ट

देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों के लिए उपलब्ध हेलीकॉप्टरों का प्रयोग करने के निर्देश दिए। ताकि आम लोगों तक राहत जल्द से जल्द पहुंच सके। अधिकारियों को हिदायत दी कि हमेशा अलर्ट मोड में रहते हुए राहत-बचाव कार्य में कार्यवाही जल्द से जल्द शुरू कराएं। रिस्पांस टाइम त्वरित होना चाहिए। आवश्यकता पड़ने पर भूगर्भविज्ञानियों की नियुक्तियां भी की जा सकती हैं। मंगलवार को सीएम ने सचिवालय में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए प्रदेश में बारिश की वजह से उत्पन्न हालात और आपदा प्रबंधन की समीक्षा की।सीएम ने आपदा प्रबंधन में सभी संबंधित विभागों और एजेंसियों में पूर्ण समन्वय की अपेक्षा की। कहा कि किसी तरह की की संवादहीनता नहीं रहनी चाहिए। समय समय पर माक ड्रिल अवश्य की जाए। आपदा कंट्रोल रूम निरंतर एक्टिव रहे। अवरूद्ध मार्गों, क्षतिग्रस्त बिजली और पेयजल लाईनों को जल्द से जल्द बहाल करें। सीएम ने मुख्यमंत्री ने पूर्व में आई आपदाओं में किये गये राहत व बचाव कार्यों की भी जानकारी ली।कहा कि जिन परिवारों का सुरक्षित स्थानों पर विस्थापन किया जाना है, उनमें प्रक्रियाओं में किसी तरह का विलम्ब न हो।रैणी में आपदा की जद में आए परिवारों का विस्थापन कराया जाना है। उत्तरकाशी के डीएम को आराकोट जाकर वहां के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिये। प्रदेश में स्वीकृत डाप्लर राडार की स्थापना में तेजी लाई जाए। पिथौरागढ़ के डीएम को हाल ही में स्वीकृत राहत राशि का वितरण तत्काल करवाने के निर्देश दिये। सीएम ने टिहरी के डीएम से हाल ही में देवप्रयाग क्षेत्र में सक्रिय हुए बाघ के बारे में भी जानकारी ली। बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु, एसीएस मनीषा पंवार,आनंद बर्द्धन, डीजीपी अशोक कुमार, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव नितेश झा, दिलीप जावलकर, एसए मुरूगेशन सहित शासन, आर्मी, एनडीआरएफ, बीआरओ, आईटीबीपी, आईएमडी के वरिष्ठ अधिकारी और जिलाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *