मैक्स अस्पताल को सीएम ने उत्कृष्टता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया
देहरादून, । राज्य में छह वर्ष पूरे होने के अवसर पर मैक्स सुपर स्पेशलटी अस्पताल, देहरादून को इसकी सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सेवाओं के लिए उत्कृष्टता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा स्पेशलटीज़ जैसे न्यूरोसाइन्सेज़, कार्डियक साइन्सेज़ और आर्थोपेडिक्स को अलग से इनकी विश्वस्तरीय सेवाओं के लिए उत्कृष्टता प्रमाणपत्र दिए गए। कार्यक्रम का आयोजन होटल मधुबन में किया गया, जहां उत्तराखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया, इस मौके पर भाजपा के राज्य अध्यक्ष श्री अजय भट्ट भी मौजूद थे। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले अन्य दिग्गजों में शामिल थे श्री रजित मेहता, प्रबन्ध निदेशक और सीईओ- मैक्स हेल्थकेयर, प्रोफेसर डॉ. ए. के. सिंह, डायरेक्टर (मैक्स इन्सटीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइन्सेज़, देहरादून) और मेडिकल अडवाइज़र तथा डॉ संदीप सिंह तंवर, वाईस प्रेज़ीडेन्ट- ऑपरेशन्स एवं युनिट हैड।माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड के लोगों को सैकण्डरी, टर्शरी, एमरजेन्सी एवं क्रिटिकल केयर सेवाएं उपलब्ध कराने में अस्पताल के योगदान की सराहना की। इसके अलावा मैक्स इण्डिया फाउन्डेशन के माध्यम से मैक्स हेल्थकेयर के सामाजिक योगदान की सराहना भी की गई।प्रोफेसर डॉ. ए.के. सिंह (मैक्स इन्सटीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइन्सेज़ देहरादून) को न्यूरोसाइन्सेज़ क्षेत्र में ब्रेन एवं स्पाइनल केयर में उनके विशेष योगदान के लिए मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। डॉ सिंह के नेतृत्व में डप्छक् भारत में ब्रेन एवं स्पाइन सर्जरी के लिए जाना-माना नाम बन चुका है। डॉ सिंह अस्पताल के मेडिकल अडवाइज़र भी हैं। डप्छक् क्षेत्र का सबसे व्यापक और एकमात्र न्यूरोसाइन्स संस्थान है जहां उच्च स्तरीय सटीकता के लिए न्यूरो/ कम्प्यूटर नेविगेशन का इस्तेमाल किया जाता है। डप्छक् में अब तक सामान्य से जटिल 3000 से अधिक ब्रेन एवं स्पाइन सर्जरियां की जा चुकी हैं।इन्सटीट्यूट ऑफजॉइन्ट पेन एण्ड मोबिलिटी एण्ड आर्थोपेडिक्स को राज्य के सर्वश्रेष्ठ जॉइन्ट रिप्लेसमेन्ट सेंटर का दर्जा दिया गया। मैक्स अस्पताल क्षेत्र का एक मात्र अस्पताल है जो रिप्लेसमेन्ट सर्जरियों में शून्य त्रुटि के लिए कम्प्यूटर नेविगेशन का इस्तेमाल करता है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस स्पेशलटी को राज्य में एक्सीलेन्स इन आर्थोपेडिक केयर का सम्मान दिया। इन्सटीट्यूट ऑफ जॉइन्ट पेन एण्ड मोबिलिटी एण्ड आर्थोपेडिक्स अब तक 1000 से अधिक कामयाब जॉइन्ट रिप्लेसमेन्ट सर्जरियां कर चुका है।मैक्स अस्पताल में कार्डियक साइन्स विभाग की भी सराहना की गई। यह विभाग पीडिएट्रिक से लेकर एडल्ट कार्डियक डिसऑर्डर तक दिल की सभी बीमारियों के इलाज के लिए लोगों की पहली पंसद बन चुका है। एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी के अलावा विभाग सिंगल एवं ड्यूल चैम्बर पेसमेकर की मदद से रीसिन्क्रनाइज़ेशन थेरेपी भी करता है। कार्डियो थोरेसिक सर्जरी विभाग फास्ट ट्रैक बाईपास में विशेषज्ञ हैं, जिसमें मरीज़ को सर्जरी के तीसरे दिन छुट्टी दे दी जाती है। डॉ संदीप सिंह तंवर, वाईस प्रेज़ीडेन्ट एवं युनिट हैड, मैक्स अस्पताल, देहरादून ने कहा, ‘‘इतनी महान हस्तियों द्वारा सम्मानित किया जाना अपने आप में गर्व की बात है। यह उपलब्धि इस बात की पुष्टि करती है कि चिकित्सकीय देखभाल की दिशा में हमारे प्रयास सही दिशा में जा रहे हैं। मैं अस्पताल की पूरी टीम, विशेष रूप से डॉक्टरों को बधाई देता हूँ जिन्होंने क्षेत्र के मरीज़ों को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है।’’