सीएम हेमंत और उनकी पत्नी ने कराया कोविड जांच
रांची । झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हो चुकी है. प्रत्येक दिन कोविड पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कुछ दिन पूर्व सीएम आवास में 17 लोगों का कोरोना पॉजिटिव आने के बाद, मंगलवार को दोबारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी ने जांच करवाया है।इसके अलावा, कुल 96 लोगों की सूची तैयार की गई है, जो मुख्यमंत्री के आसपास या कार्यालय में डयूटी कर रहे हैं. सिविल सर्जन के नेतृत्व में जांच टीम मुख्यमंत्री आवास पहुंची थी. यहां जांच के बाद टीम अन्य लोगों की जांच करने प्रोजेक्ट भवन गई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने परिवार एवं कार्यालय के सभी सहयोगियों के साथ कोरोना की जांच हेतु स्वाब दिया. इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री ने ट्वीटर के माध्यम से दिया. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि, सभी झारखंडवासियों से मेरी अपील है कि, सुरक्षित रहें, अपने परिवारजनों का ख्याल रखें. सभी के सहयोग से हम कोरोना को हराएंगे. सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।बता दें कि, झारखंड में कोविड केसों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जानकारी के अनुसार, अब तक कोरोना के 13 हजार 671 मामले राज्य में सामने आ चुके हैं. इसमें से 4 हजार 816 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं और 8 हजार 727 केस अभी एक्टिव हैं. जबकि, 128 कोविड संक्रमित लोगों की राज्य में मौत हो चुकी है।