सीएम ने प्रदेशवासियों को दी नए साल की शुभकामनाएं
देहरादून : सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की हार्दिक दी हैं। नववर्ष की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास की दृष्टि से उत्तराखंड देश के अग्रणी राज्यों में शुमार हो, इसके लिये राज्यहित में अनेक नीतिगत निर्णय लिये गये हैं। हमारा प्रयास योजनाओं के धरातलीय क्रियान्वयन का है।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ये भी कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित हो, इसके लिये समेकित प्रयास किये जा रहे है। गैरसैंण के मुद्दे पर सीएम बोले कि गैरसैंण हमारे लिये राज्य की अस्मिता से जुड़ा प्रश्न है। गैरसैंण में पहली बार विधानसभा का शीतकालीन सत्र का आयोजन कर राज्य के समग्र विकास की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाये हैं।
वहीं केदारनाथ के पुननिर्माण के लिये केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट का गठन किया गया है। इससे इस क्षेत्र के विकास में और तेजी आयेगी, पर्वतीय क्षेत्रों से होने वाला पलायन हमारे लिये चिन्ता का विषय है, इसके लिये पलायन आयोग का गठन किया है।
पारदर्शिता के लिए बनाया ट्रांसफर एक्ट
उन्होंने कहा कि लोक सेवकों के स्थानांतरण में पारदर्शिता लाने और सरकारी मशीनरी को सुदृढ़ करने के लिये ट्रान्सफर एक्ट बनाया गया है। पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की दिशा में कदम बढ़ाते हुए सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरों टालरेंस नीति अपनाई गई। मानचित्र स्वीकृत कराने की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने में एमडीडीए देहरादून में ऑनलाइन भवन मानचित्र स्वीकृत प्रणाली आरंभ की गई है। सरकारी कार्यों में गतिशीलता और पारदर्शिता लाये जाने के साथ ही आम जनता को सरकार की योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लिये सीएम डैशबोर्ड तैयार किया गया है। इसमें जनसेवाओं को पारदर्शी बनाने में मदद मिलेगी, इसमें सभी विभागों की जानकारी उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही सीएम ने सरकार की कर्इ उपलब्धियों की जानकारी दी।