महिला सशक्तिकरण के लिए सीएम धामी की बड़ी घोषणाएं
देहरादून,। महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से जिलों में आयोजित तमाम कार्यशालाओं, कार्यक्रमों और महिला सम्मान कार्यक्रमों के लिए मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना के तहत 2 करोड़ 30 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई।क्लस्टर स्तरीय संगठन में महिलाओं की व्यावसायिक गतिविधियों पर संचालन के लिए 15 करोड़ 40 हजार की वित्तीय स्वीकृति दी गई।
लखपति दीदी बनाए जाने के उद्देश्य से रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर को आरबीआई के माध्यम से मार्केटिंग प्रोडक्ट डेवलपमेंट एंड क्वालिटी कंट्रोल सेंटर के लिए अल्मोड़ा और कोटद्वार में स्थापित सभी केंद्र के लिए 25 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई। डिजिटल एमआईएस के लिए ई-बुक कीपरों के लिए प्रथम चरण में 140 मॉडल क्लस्टर के 500 ई-बुक कीपरों के लिए टैबलेट प्रदान करने के लिए 75 लाख रुपये की स्वीकृति की गई है। राष्ट्रीय स्तर के राज्य में आयोजित होने वाले दो सरस मेलों के आयोजन के लिए मैचिंग ग्राउंड के रूप में प्रति मेल 11 लाख 12 हजार रुपए दिए जाएंगे। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड की महिलाओं की ओर से बनाए जाने वाले उत्पादों को एक केंद्र मिले, इसके लिए पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने हाउस ऑफ हिमालय का उद्घाटन किया था। अब इसके माध्यम से हमारे प्रदेश की महिलाओं के बनाए उत्पाद दुनियाभर के के कोने-कोने में जाएंगे।