बेरीनाग में बोले सीएम धामी, कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू

बेरीनाग, । उत्तराखंड विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी प्रदेश भर में प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। इस क्रम में सीएम ने आज बेरीनाग विधानसभा पहुंचे। जहां बेरीनाग महाविद्यालय के खेल मैदान में गंगोलीहाट से भाजपा प्रत्याशी फकीर राम टम्टा और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं, सीएम ने जनता से गंगोलीहाट से भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की। बेरीनाग पहुंचे सीएम धामी ने जवाहर चौक से छलिया नृत्य और ढोल नगाड़ों के साथ बाजार में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने गंगोलीहाट से भाजपा प्रत्याशी फकीर राम टम्टा को वोट देने की अपील की। सीएम ने शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। बेरीनाग बाजार में सीएम ने व्यापारियों से मुलाकात की और उनका हाल चाल में जाना। इस मौके पर सांसद अजय टम्टा ने कहा मोदी सरकार ने प्रदेश में विभिन्न ऐतिहासिक कार्य किए हैं। प्रदेश की जनता केंद्र और राज्य सरकार से खुश है। प्रदेश में भाजपा फिर से 60 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बना रही है। वहीं, विधायक मीना गंगोला ने कहा पिछले पांच वर्षाें में गंगोलीहाट के सभी क्षेत्रों में विकास की अलख जगाई है। गंगोलीहाट को एक पहचान दिलाई है। कुछ कार्य छूटे हुए हैं, जिसे भाजपा प्रत्याशी फकीर टम्टा चुनाव जीतने के बाद पूरा करेंगे। भाजपा प्रत्याशी फकीर राम टम्टा ने कहा गंगोलीहाट विधानसभा की जनता को मैंने हमेशा घर परिवार का सदस्य माना है। चुनाव जीतकर गंगोलीहाट की जनता की सेवक की तरह कार्य करूंगा। मेरा सब कुछ गंगोलीहाट की जनता का है। अवश्य मुझे गंगोलीहाट की जनता आर्शीवाद देगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस के उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। प्रदेश की जनता ने उन्हें 2017 में ठुकरा दिया था, फिर जबरन घर में घुसने का कार्य कर रहे हैं। वहीं, गंगोलीहाट में कांग्रेस को स्थानीय स्तर पर कोई कार्यकर्ता प्रत्याशी के रूप में नही मिलने का आरोप भी लगाया और कहा सिर्फ चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी को यहां पर लगाया गया है। प्रत्याशी को यह पता नहीं कि गंगोलीहाट नगर पंचायत को हमने नगर पालिका का दर्जा दे दिया है, लेकिन वह जीतने के बाद पालिका दर्जा देने की बात कर रहा है। एम पुष्कर सिंह धामी महाविद्यालय के खेल मैदान से जब बाजार जा रहे थे। तभी महाविद्यालय परिसर में खड़े छात्र-छात्राओं को देखकर अपनी गाड़ी रूकवाई और बाहर आकर उनसे पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। साथ ही छात्रों को भविष्य के लिए शुभकमनाएं दीं। इस मौके पर सीएम ने छात्र छात्राओं के साथ सेल्फी खिंचवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *