सीएम ने जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की
गोपेश्वर, । विधान सभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है। मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा प्रत्याशी भूपाल राम टम्टा के समर्थन में थराली पहुंचकर घर-घर जाकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुलसारी काली मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद कुलसारी बाजार में भाजपा प्रत्याशी भूपाल राम टम्टा को जिताने की अपील भी की। थराली के रामलीला मैदान में जनसभा को भी संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में उत्तराखंड में विकास के कई कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा राम मंदिर निर्माण हो या फिर धारा 370 का मसला इसे केवल बीजेपी सरकार ही सुलझा पायी। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के साथ ही आल वेदर रोड का निर्माण कार्य बीजेपी सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धि रही है और उत्तराखंड की जनता फिर एक बार उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनाने जा रही है।
जनसभा में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर सवाल दागते हुए कहा कि कांग्रेस रोजगार, महंगाई की बात कर रही है लेकिन जनता ने जब कांग्रेस को मौका दिया था तब कांग्रेस ने महंगाई कम नहीं की। उन्होंने कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा कि जिन राज्यो से कांग्रेस की सरकार है वहां रोजगार की स्थिति स्पष्ट करे। उन्होंने कांग्रेस की पिछली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया और भ्रष्टाचार के नाम पर आंखे बंद करने की बात कही। पुष्कर धामी ने भाजपा प्रत्याशी भूपाल राम टम्टा को विजयी बनाने की अपील की। इस अवसर पर विधायक मुन्नी देवी शाह, जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह, ब्लॉक प्रमुख कविता देवी, गंगा सिंह, गिरीश चमोला, रिपुदमन सिंह रावत, नरेंद्र भारती, हिमानी वैष्णव आदि मौजूद थे।