बंद पड़ी केदारनाथ यात्रा खुली, हजारों तीर्थयात्री रवाना

रुद्रप्रयाग,। दो दिन से केदारनाथ धाम की यात्रा खुलने का इंतजार कर रहे आठ हजार भक्तों को शनिवार सुबह केदारनाथ भेजा गया, जबकि केदारनाथ धाम में दर्शन कर चुके पांच हजार से अधिक यात्रियों को वापस भेजा गया। पूरे इलाके में देर रात से लगातार बारिश जारी है.मौसम विभाग ने पहाड़ों में तीन दिन तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद तीन दिनों से लगातार बारिश भी हो रही है। बारिश के कारण जहां पहाड़ों में ठंड लौट आई है। वहीं केदारनाथ धाम की यात्रा पर भी बारिश का बुरा प्रभाव पड़ा है। लगातार हो रही बारिश के कारण शुक्रवार को केदारनाथ धाम जाने वाले लगभग आठ हजार यात्रियों को सोनप्रयाग, गुप्तकाशी, गौरीकुंड सहित अन्य यात्रा पड़ावों पर रोक दिया गया था। वहीं जो यात्रि केदारनाथ धाम गये थे, उन्हें केदारनाथ धाम में ही सुरक्षित रोका गया था। शनिवार की सुबह कुछ देर के लिये मौसम खुला, जिसके बाद यात्रा खुलने का इंतजार कर रहे आठ हजार यात्रियों को केदारनाथ भेजा गया और बाबा केदार के दर्शन कर चुके यात्रियों को केदारनाथ धाम से नीचे भेजा गया। हालांकि अब मौसम एक बार फिर से खराब हो गया है, जिसके बाद यात्रा को पुनः रोका गया है। केदारनाथ धाम में मौसम खराब होने के बाद केदारनाथ के लिये संचालित होने वाली हेली सेवाएं भी उड़ान नहीं भर पा रही हैं। अब मौसम खुलने के बाद ही दोबारा यात्रा शुरू हो पायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *