क्लेमेंटटाउन: मछली तालाब को टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित किया जाएगा
देहरादून । क्लेमेंटटाउन स्थित मछली तालाब को टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित किया जाएगा। एमडीडीए की ओर से इसे विकसित किया जाएगा। इसके लिए विधायक विनोद चमोली, एमडीडीए वीसी और कैंट बोर्ड के अफसर जल्द वहां का निरीक्षण करेंगे एवं कार्ययोजना बनाई जाएगी।सोमवार को सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि भाजपा नेता महेश पांडेय ने एमडीडीए वीसी डा. आशीष श्रीवास्तव से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि रोजाना झील के वाकिंग प्लाजा में सैकड़ों लोग सुबह शाम घूमने आते हैं। इसलिए इस झील को और अधिक विकसित किये जाने की जरूरत है। पिछले दिनों कैंट सीईओ और कैंट बोर्ड के अध्यक्ष ने विधायक से झील के सुंदरीकरण को अनुरोध किया था। एमडीडीए वीसी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही विधायक और कैंट बोर्ड अफसरों के साथ निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाओं को जो सुधार किये जाने है, उसका जायजा लिया जाएगा। उसके बाद यहां पर सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी।