टीकाकरण को लेकर लोगों के भ्रम दूर करिए : लोकसभा अध्यक्ष ओम
नई दिल्ली । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि जनप्रतिनिधि कोरोना टीकाकरण को लेकर लोगों के मन में मौजूद शंकाओं एवं भ्रम को दूर करें। कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण सबसे मजबूत कवच है। योग दिवस से इस अभियान को बड़ा रूप मिल दिया जा चुका है। ऐसे में सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं को भी आगे आकर अभियान को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका चाहिए। वह मंगलवार को देश भर के विधानमंडलों के अध्यक्षों से वर्चुअल संवाद कर रहे थे।स्पीकर बिरला ने कहा कि लोकतांत्रिक संस्थाओं और उनमें निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का आमजन से सीधा जुड़ाव होता है। कोविड के दौरान राहत कार्यों का नेतृत्व कर जनप्रतिनिधियों ने इस जुड़ाव को और मजबूत किया है। अब जब कोरोना की दूसरी लहर लगभग नियंत्रित हो चुकी है, ऐसे में जनप्रतिनिधियों का दायित्व है कि वे संभावित तीसरी लहर को सच्चाई नहीं बनने दें। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर को रोकने और कोरोना से देश की जनता की रक्षा का सर्वश्रेष्ठ माध्यम टीकाकरण ही है। इसको देखते हुए संसद, विधानसभाएं, जिला परिषदें, पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों के सदस्य अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए आगे आए और लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रोत्साहित करें।