नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के दावों की कलई खुली
देहरादून, । शिवसेना द्वारा डेंगू के उन्मूलन के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान में शिवसेना को देहरादून वासियों का भारी सर्मथन मिल रहा है। गौरव कुमार शिवसेना प्रमुख ने इस बात की जानकारी दी। उन्होनें बताया कि गत एक सप्ताह से चल शहर की गली मौहल्लों और ग्रामीण क्षेत्रों में विषेश फॉगिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसे स्थानीय जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। देहरादून, । शिवसेना द्वारा डेंगू के उन्मूलन के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान में शिवसेना को देहरादून वासियों का भारी सर्मथन मिल रहा है। गौरव कुमार शिवसेना प्रमुख ने इस बात की जानकारी दी। उन्होनें बताया कि गत एक सप्ताह से चल शहर की गली मौहल्लों और ग्रामीण क्षेत्रों में विषेश फॉगिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसे स्थानीय जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। शिवसेना अपने सीमित संसाधन के माध्यम से फॉगिंग करा रही है। इसके अलावा गौरव कुमार ने यहा की जनता से अपील की वहा अपने घर के आस-पास पानी व गंदगी का अधिक जमाओं न होने दें तथा समय-समय पर साफ-सफाई करते रहें। अभी तक शिवसेना के द्वारा प्रेस क्लब, परेड ग्राउंड, गोविन्द गढ, श्री राम पुरम कालोनी, जी एम एस रोड, अंकित पुरम, पौंदा, धोलास, हरबजवाला, सेवला कलां, पित्थुवाला, आदि क्षेत्रों में शिवसेना जिला प्रमुख अमित करणवाल, विकास राजपूत, शुभम गेमनी, मनीश राणा, वासु परविंदा, अभिषेक साहनी, मनजीत भट्ट, शिव नारायण आदि।