यूपी बोर्ड की हाई स्कूल तथा इंटर की परीक्षाएं छह फरवरी से, 67 लाख छात्र होंगे शामिल

इलाहाबाद । यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 का विस्तृत कार्यक्रम घोषित हो गया है। परीक्षाएं छह फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक चलेंगी। हाईस्कूल की परीक्षा कुल 14 कार्य दिवसों में होनी है, जो 22 फरवरी तक होगी, वहीं इंटर का इम्तिहान 25 कार्य दिवस में होना है यह परीक्षा 10 मार्च 2018 तक चलेगी। दोनों परीक्षाएं एक साथ छह फरवरी से हो शुरू होंगी।

माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड के सभागार में शुक्रवार को सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 37 लाख 12 हजार 508 व इंटरमीडिएट में 30 लाख 17 हजार 32 यानी कुल 67 लाख 29 हजार 540 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह संख्या वर्ष 2017 की परीक्षा की तुलना में काफी अधिक है। ज्ञात हो कि बीते वर्ष हाईस्कूल में 34 लाख चार हजार 715 व इंटर में 26 लाख 56 हजार 329 समेत कुल 60 लाख 61 हजार 34 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। ऐसे में इस बार छह लाख 68 हजार 506 परीक्षार्थी अधिक शामिल हो रहे हैं। परीक्षा की तैयारियां बोर्ड मुख्यालय पर तेजी से चल रही हैं। वह जल्द ही पूरी हो जाएंगी।

इंटर की परीक्षा 6 फरवरी से 10 मार्च तक होंगी।  हाईस्कूल की परीक्षा 14 कार्य दिवस में होगी। इंटर की परीक्षा 25 कार्य दिवसों में होगी। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा 14 दिन में जबकि इंटर की 25 दिनों में पूरी होगी। दो पालियों में होनेवाली परीक्षा की पहली पाली सुबह 7.30 से 10.45 बजे जबकि दूसरी पाली दिन 2 से 5.15 बजे तक होगी।B

दो पालियों में परीक्षा, हिंदी से शुरू
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं इस बार भी दो पालियों में होंगी। सुबह की पाली 7.30 से 10.45 बजे व शाम की पाली 2.00 से 5.15 बजे तक होगी। इंटरमीडिएट में परीक्षा की शुरुआत इस बार भी हिंदी विषय से हो रही है, जबकि हाईस्कूल में पहले दिन बालिकाओं की गृह विज्ञान की परीक्षा है। दूसरे दिन हिंदी का प्रश्नपत्र होगा। अधिकांश अहम विषयों की परीक्षा शुरुआती दिनों में कराने का कार्यक्रम बना है। होली के बाद महज छह दिन ही परीक्षाएं होंगी।

सीसीटीवी से होगी निगरानी, नकल विहीन का दावा 
बोर्ड सचिव ने देकर कहा है कि इस बार की परीक्षाओं में किसी भी दशा में नकल नहीं होने दी जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं। यह कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा। प्रशासनिक व शिक्षा विभाग के अफसरों का मूवमेंट लगातार बना रहेगा। शासन की मंशा है कि परीक्षा नकल विहीन हो इसका अनुपालन हर हाल में होगा।

50 जिले संवेदनशील 
बोर्ड सचिव ने बताया कि पिछले वर्ष प्रदेश के 19 संवेदनशील जिलों में कोडिंग (क्रमांकित) वाली कॉपियों पर परीक्षा कराई गई थी, जबकि इस बार संवेदनशील जिलों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है। इन जिलों में उत्तर पुस्तिकाओं की हेराफेरी रोकने के लिए कोडिंग वाली कॉपियों से परीक्षा कराने का निर्णय हुआ है। इनमें अलीगढ़, आगरा, मथुरा, हाथरस, एटा, मैनपुरी, फीरोजाबाद, कासगंज, शाहजहांपुर, बदायूं, मुरादाबाद, संभल, इलाहाबाद, कौशांबी, हरदोई, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, चित्रकूट, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, देवरिया, जौनपुर, गोंडा, अंबेडकर नगर, सुलतानपुर, भदोही, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, कुशीनगर, मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, मुजफ्फर नगर, बरेली, जेपी नगर, बिजनौर, उन्नाव, बाराबंकी, इटावा, औरैया, प्रतापगढ़, जालौन, बांदा, महराजगंज, फैजाबाद, बहराइच, बस्ती व मऊ शामिल हैं।

हाईस्कूल 
संस्थागत व्यक्तिगत
बालक बालिका बालक बालिका
2100111 1498030 92919 21448

इंटरमीडिएट 
संस्थागत व्यक्तिगत
बालक बालिका बालक बालिका
1600733 1263260 105746 47293

छात्र अपनी डेटशीट बोर्ड की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर देख सकते हैं।

ऐसे चेक करें डेटशीट

Step 1: सबसे पहले वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।

Step 2: होम पेज पर ही आपको ‘High School / Inter Exam. Datesheet’ का नोटिफिकेशन दिखेगा।

Step 3: क्लिक कर आप डेटशीट देख सकते हैं।

News Source: jagran.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *