हरिद्वार में 2021 में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों पर हुआ मंथन

हरिद्वार : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हरिद्वार में महाकुंभ की तैयारियों को लेकर पहली बैठक हुई।

वर्ष 2021 में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों को लेकर जूना अखाड़ा में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में संतों ने महाकुंभ के लिए अपनी और सरकार की तैयारियों की समीक्षा की।

बैठक में परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि रिंग रोड, सिक्स लेन, पुल और सुरंग का निर्माण जल्द शुरू कराने के लिए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से चर्चा की जाएगी। ताकि सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी हो सके।

अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरिगिरी ने कहा कि महाकुंभ के लिए प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है। इस मौके पर महंत बलवंत सिंह, महंत प्रेम गिरी, महंत शिवशंकर गिरी, कोठारी महंत गोपाल सिंह, मुखिया महंत भगतराम, महंत गोल्ड बाबा, महंत रघुवीर दास आदि मौजूद रहे।

 

बैठक में ये प्रस्ताव हुए पारित 

-सीवर लाइन युक्त स्थायी शौचालयों का निर्माण

-रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस अड्डे से श्रद्धालुओं को निश्शुल्क लाने की व्यवस्था

-चालीस किमी. स्नान घाट बनाने की मांग

-चालीस हजार गरीबों के ठहरने, खाने-पीने की निश्शुल्क व्यवस्था की जाए

-रिंग रोड, सुरंग एवं सिक्स लेन बनाने

-नीलधारा पर बनाया जाए स्नान घाट

-महाकुंभ के लिए तैयार किए गए नक्शे को शीघ्र धरातल पर उतारने का काम शुरू हो।

News Source: jagran.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *