स्वाति ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को लिखा पत्र, कहा- वर्णिका के साथ हुई छेड़छाड़
नई दिल्ली । सोशल मीडिया पर चंडीगढ़ प्रकरण की पीड़िता वर्णिका कुंडू पर हो रही अभद्र टिप्पणियों का विरोध करते हुए दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है। आयोग ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील भी की।
आयोग की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद ने पत्र के माध्यम से कहा कि घटना के दौरान आरोपी युवक और उसके दोस्तों ने वर्णिका के साथ छेड़छाड़ की और उसे अगवा करने का प्रयास किया। वर्णिका अपने हर बयान में यह बात कह रही है, फिर भी पुलिस द्वारा मामला दर्ज करते हुए आरोपों के अनुसार धाराएं नहीं लगाई गईं।
सोशल मीडिया पर वर्णिका को ही ट्रोल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बतौर केंद्रीय गृहमंत्री चंडीगढ़ पुलिस आपके अधीन है। वर्णिका कुंडू, उसके परिवार और देश की बेटियों की तरफ से आपसे अपील है कि मामले में संज्ञान लें, साथ ही पुलिस को सभी उचित धाराएं लगाने के निर्देश जारी करें।