मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण
पंतनगर,।उत्तराखंड सरकार ने 28 से 30 मार्च में रामनगर में होने वाले जी20 सम्मेलन की तैयारियां शुरू कर दी है। मुख्य सचिव डाक्टर एसएस संधू ने आज पंतनगर एयरपोर्ट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और नैनीताल, उधम सिंह नगर के अधिकारियों के साथ पंतनगर एयरपोर्ट पर बैठक की। इस दौरान डाक्टर संधू ने पंतनगर एयरपोर्ट के सुधारीकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके बाद मुख्य सचिव ने पंतनगर से रामनगर तक के सड़क मार्ग का निरीक्षण किया। आपको बता दे कि उत्तराखंड के रामनगर में 28 मार्च से 30 मार्च तक जी-20 की पहली बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक में अमेरिका और जापान समेत विभिन्न देशों के करीब 100 मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार हिस्सा लेंगे। इसको देखते हुए पंतनगर एयरपोर्ट से रामनगर में कार्यक्रम स्थल तक मुख्य सचिव ने अधिकारियो के साथ निरिक्षण किया।