मुख्यमंत्री की पत्नी रश्मि रावत भी कोरोना पॉजिटिव
देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बाद अब उनकी पत्नी डॉ. रश्मि रावत भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएम के चिकित्सक डॉ. एनएस बिष्ट ने बताया कि सूखी खांसी की शिकायत के बाद उनकी आरटीपीसीआर जांच कराई गई थी। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनकी स्थिति सामान्य है और उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में होम आइसोलेशन में रखा गया है। 22 मार्च को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद से ही वह होम आइसोलेशन में हैं। उसी दिन उनकी पत्नी व बेटी की भी जांच कराई गई थी। तब उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। देहरादून जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यहां अब हर दिन रिकॉर्ड टूट रहे हैं। बुधवार को जिले में 171 लोग संक्रमित मिले। इस साल ये एक दिन में मिले सर्वाधिक मामले हैं। इससे पहले रविवार को जिले में 167 लोग संक्रमित पाए गए थे। पिछले कुछ वक्त से जिस तरह यहां मामलों में उछाल आ रहा है, वह चिंताजनक है। देहरादून में कोरोना का पहला मामला पिछले साल 15 मार्च को सामने आया था। शैक्षणिक टूर से विदेश से लौटे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन सेवा अकादमी के एक प्रशिक्षु आइएफएस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। दो दिन बाद दो और प्रशिक्षु आइएफएस संक्रमित मिले। इसके बाद वायरस का संक्रमण धीरे-धीरे बढने लगा। शुरूआत के दो-तीन माह कोरोना नियंत्रण में जरूर रहा, लेकिन लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों की वापसी और इसके बाद शुरू हुए अनलॉक के अलग-अलग चरण में संक्रमण तेजी से बढ़ा।