मुख्यमंत्री आवास से मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ,मोदी फूड्स के 10 वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
देहरादून, । न्यू कैंट रोड़ स्थित मुख्यमंत्री आवास से मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मोदी फूड्स के 10 वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों के माध्यम से 2200 राशन किट मसूरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में गरीब एवं जरुरतमंद परिवारों को वितरित किये जाऐगें। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि कोविड के दौरान जनप्रतिनिधिगण जरुरतमंदों की हर सम्भव मदद कर रहे हैं। विभिन्न संस्थाओं एवं सक्षम लोगों द्वारा कोविड के दौरान गरीबों की मदद हेतु राज्य सरकार को अपना सहयोग दिया गया है। उन्होनें विधायक गणेश जोशी को बधाई देते हुए कहा कि कोविड के दौरान उनके द्वारा निरन्तर आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों के लिए राशन भेजकर मदद की जा रही है। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी विधानसभा की भौगोलिक स्थिति अन्य विधानसभा क्षेत्रों से भिन्न है। साथ ही, मसूरी की आर्थिकी पर्यटन पर आधारित है और मसूरी में कार्य करने वाले सभी लोग कोविड के कारण प्र्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र में अब तक 25500 से अधिक राशन किट वितरित की जा चुकी है, जिसमें से मसूरी शहर के लिए अकेले 8500 राशन किट भेजी गयी हैं। उन्होंने बताया कि वह कोविड के दौर में लगातार जनसेवा में जुटे रहे। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, राजीव गुरुंग, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, राकेश जोशी, आरएस परिहार, अनुज रोहिला, अनुज कौशल, संध्या थापा, ज्योति कोटिया, विष्णु गुप्ता, पार्षद कमल थापा, संजय नौटियाल, चुन्नीलाल, योगेश घाघट आदि उपस्थित रहे।