मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 11 रुपये दान में देने का आह्वान किया
पौड़ी । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सीता माता के भू-समाधि स्थल (फलस्वाड़ती गांव) को आस्था का नया महाधाम बनाया जाएगा। उन्होंने सीता माता के भव्य मंदिर निर्माण को एक शिला, एक मुट्ठी मिट्टी और 11 रुपये दान में देने का आह्वान किया। सीएम ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, साधु-संतों व महात्माओं के साथ सीता सर्किट की जल्द ही पदयात्रा की जाएगी।सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऐतिहासिक रामलीला मैदान में ध्वजारोहण कर शरदोत्सव का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि शरदोत्सव के स्वरुप को सामूहिकता के साथ व्यापकता दिए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शरदोत्सव अभी पौड़ी व आसपास के क्षेत्र का महोत्सव है।इसके पर्यटन, स्वरोजगार व प्रवासियों से जोड़कर व्यापक स्वरुप दिया जाना चाहिए। सीएम ने बच्चों को नशे से दूर रहने और शहरवासियों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना किए जाने का आह्वान किया।