मुख्यमंत्री ने किया रक्तदान महा अभियान का शुभारम्भ
देहरादून, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आज प्रदेशभर में ‘रक्तदान अमृत महोत्सव’ शुरू हो गया है। पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित रक्तदान महाभियान का शुभारम्भ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। उन्होंने प्रदेशवासियों से जनपद स्तर पर आगामी 01 अक्टूबर तक संचालित रक्तदान शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपना पंजीकरण कराने एवं रक्तदान करने की अपील की। कार्यक्रम में रक्तदान एवं पंजीकरण करने वाले मेडिकल छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री धामी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान पखवाड़े का बतौर मुख्य अतिथि विधिवत् शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर पूरे देश में रक्तदान अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत उत्तराखंड में भी वृहद स्तर पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने रक्तदान अमृत महोत्सव की सफलता की शुभकामनाएं देते हुये, लोगों से दो सप्ताह तक चलने वाले इस महा अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने का आह्वान किया। सीएम धामी ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा महादान है, जिसके लिये लोगों को स्वेच्छा से आगे आना चाहिये ताकि रक्तदान कर हम दूसरों की जिंदगी बचा सकें, जो कि पुण्य का सबसे बड़ा काम है।