चारधाम यात्रा : विभागीय वेबसाइट पर ग्रीन कार्ड ऑनलाइन जारी होगा
टैक्सी और मैक्सी वाहन मालिकों और चालकों को चारधाम यात्रा के दौरान ग्रीन कार्ड के लिए एआरटीओ के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। विभागीय वेबसाइट पर ग्रीन कार्ड ऑनलाइन जारी होगा। सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय ने ग्रीन कार्ड का दबाव कम करने के लिए यह व्यवस्था की है। वाहन मालिक किसी भी साइबर कैफे या खुद के कंप्यूटर से विभागीय वेबसाइट पर आवेदन करने के बाद ग्रीन कार्ड का प्रिंट निकालकर साथ में रख सकते हैं। आरटीओ दिनेश पठोई ने बताया कि चारधाम यात्रा में 9 प्लस 1 यानी 10 सीटर वाहनों के ग्रीन कार्ड ऑनलाइन जारी होंगे। इसके लिए एआरटीओ आने की जरूरत नहीं होगी। 4 मार्च को वेबसाइट को सार्वजनिक कर दिया जाएगा।