चारधाम : तीर्थ यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए फिलहाल श्रद्धालुओं को श्रीनगर के फरासु में रोका जा रहा
श्रीनगर,। चारधाम के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। तीर्थ यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए फिलहाल श्रद्धालुओं को श्रीनगर के फरासु में रोका जा रहा है।फरासु में तीर्थ यात्रियों के करीब एक हजार से 1500 तक वाहन रोके गए है। हर आंधे घंटे में करीब 100 वाहनों को फरासु से रुद्रप्रयाग भेजा जा रहा है, जिसके कारण नेशनल हाईवे-58 पर लंबा जाम लग गया है। केदारनाथ जाने वाले वाहनों को नीचे की तरफ जाने दिया जा रहा है। वहीं बदरीनाथ जाने वाले वाहनों को सहूलियत के हिसाब से आगे बढ़ने दिया जा रहा है। श्रीनगर सीओ रविंद्र चमोली ने बताया कि केदारनाथ में भीड़ अचानक बढ़ रही है, जिसके कारण वाहनों को श्रीनगर में रोका जा रहा है। हर आंधे घंटे के अंतराल पर करीब 100 वाहनों को भेजा जा रहा है। एक बार में 1000 से 1500 वाहन रोके जा रहे है। हाईवे पर जाम की स्थिति को देखते हुए ऐसा किया जा रहा है।