चंदन मित्रा ने भाजपा छोड़ी
कोलकाता। पूर्व राज्यसभा सांसद चंदन मित्रा ने भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस मौके पर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। वह दो बार राज्यसभा सांसद रहे हैं। संभावना है कि वह 21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो जाएंगे। 21 जुलाई 2018 को टीएमसी शहीद दिवस का आयोजन कर रही है। शहीद दिवस कोलकाता में विक्टोरिया हाउस के बाहर हुई फायरिंग के कारण मनाया जाता है। उस दिन पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी बड़ी रैली को संबोधित करेंगी। हालांकि अब तक मित्रा और टीएमसी नेताओं की ओर से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है।
टीएमसी नेताओं का दावा है कि उस दिन बड़ी संख्घ्या में विपक्ष के नेता मंच पर उपस्थित रहेंगे। पत्रकार चंदन मित्रा लंबे समय से भाजपा में हाशिए पर थे। बीते एक साल में मित्रा ने कई मौकों पर मोदी सरकार की आलोचना की थी। मित्रा ने पत्रकार के रूप में स्टेट्समैन हाउस से अपना कॅरिअर शुरू किया था। उन्होंने 2016 में पश्चिम बंगाल में हुगली सीट से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। उस समय वह बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे लेकिन चुनाव में उनकी जमानत जब्त हो गई थी।