विश्वप्रसिद्ध फ्रांस के चमोनी की तरह पर्यटकों को लुभाएगा चमोली
देहरादून : विंटर स्पोर्टस रिसोर्ट टाउन के रूप में विश्वभर में मशहूर फ्रांस के चमोनी का साथ उत्तराखंड के चमोली जिले को भी मिलेगा। राज्य सरकार चमोली के बर्फ से ढके रहने वाले स्की क्षेत्र औली को चमोनी की तरह विकसित करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार ने चमोनी के साथ एमओयू करने का निर्णय लिया है। बातचीत को निर्णायक स्तर तक पहुंचाने के लिए पर्यटन सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम 11 अगस्त को नई दिल्ली में फ्रांस के राजदूत से मुलाकात करेंगे।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और पर्यटन सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम हाल में फ्रांस दौरे पर गए थे और उन्होंने चमोनी का भ्रमण भी किया। इसी के बाद चमोनी और चमोली के संबंधों को प्रगाढ़ बनाने का निर्णय लिया गया। सचिव सुंदरम के मुताबिक चमोली के औली की भौगोलिक स्थिति चमोनी की तरह ही है।
विंटर स्पोर्टस और टूरिज्म में खासा नाम कमा चुके चमोनी के पेशेवर अनुभव का लाभ औली को भी पहुंचाने के मकसद से ही यह कवायद की जा रही है। फ्रांस के राजदूत से मुलाकात में कुछ जरूरी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी और फिर एमओयू के लिए चमोनी के मेयर एरिक फोरनियर को यहां आमंत्रित किया जाएगा।
समझौते के बाद यह तय किया जाएगा कि चमोनी में आने वाले पर्यटकों को चमोली की प्रचार सामग्री दी जाए और जो पर्यटक औली में आ रहे हैं, उन्हें चमोनी के बारे में बताया जाएगा। इसका लाभ दोनों ही स्थलों को मिलेगा।
चमोनी की खासियत
-वर्ष 1924 में पहले विंटर ओलंपिक्स का आयोजन चमोनी में ही किया गया।
-विश्वभर में उच्चतम चोटियों के लिए भी चमोनी जाना जाता है।
-यहां की केबल पार 3842 मीटर की ऊंचाई पर स्थापित है, जो कि विश्व की उच्चतम केबल कार में से एक है।
-इसके अलावा भी चमोनी की घाटियों में कई केबल कार हैं, जिनका प्रयोग स्थानीय निवासी समेत स्कीइंग करने वाले करते हैं।
-मौसम की बात करें तो अधिकांश समय यहां बर्फ की चादर रहती है, एक तरह से यहां का मौसम बॉर्डर लाइन पर रहता है।