चैहान ने दायर किया मानहानि का केस
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता के के मिश्रा के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कोर्ट में मानहानि का केस दायर किया है। इस केस पर 5 मई को सुनवाई होनी है।
कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने 7 मार्च 2015 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम शिवराज और उनकी पत्नी पर आरोप लगाया था कि सीएम शिवराज की पत्नी और खुद
सीएम का व्यापम मामले से सीधा संबंध है। सीएम की पत्नी साधना सिंह के मायके गोंदिया से 19 लोगों का परिवहन आरक्षक भर्ती में चयन हुआ है।
मिश्रा ने सीएम शिवराज और उनकी पत्नी साधना सिंह पर यह कहते हुए आरोप लगाया था कि उनके द्वारा इन व्यक्तियों के चयन के लिए पैरवी की गई है। साथ ही अधिकारियों पर इन व्यक्तियों के चयन के लिए दबाव बनाया गया है।