सीईओ ने लोस चुनाव के लिए चिन्हित स्ट्रांगरूम और मतगणना स्थल का निरीक्षण किया
देहरादून, । मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी षणमुगम, जिलाधिकारी देहरादून, टिहरी एवं उत्तरकाशी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून व टिहरी, अपर जिलाधिकारी देहरादून बीर सिंह बुदियाल एवं अरविन्द पाण्डेय सहित सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज रायपुर देहरादून में चिन्हित स्ट्रांगरूम और मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतगणना हॉल और स्ट्रांगरूम की मानक के अुनसार वस्तुस्थिति के नजरिये से अवलोकन करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये।