धूमधाम से मनाया गया उत्तराखंड पत्रकार महासंघ का होली मिलन कार्यक्रम
- देहरादून, । उत्तराखंड पत्रकार महासंघ की ओर से राज रोड स्थित गीता भवन में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। होली मिलन कार्यक्रम धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। होली मिलन कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व दर्जाधारी राज्य मंत्री व राज्य आंदोलनकारी विवेकानंद खंडूड़ी, वरिष्ठ पत्रकार वीडी शर्मा और मिस उत्तराखंड द्वितीय रनर सृष्टि कुडियाल व वर्णिका पाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। लोगों ने एक-दूसरे के गुलाल लगाकर होली की बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार आईपी उनियाल ने की। इस मौके पर उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष निशिथ सकलानी, परम दत्ता, जिलाध्यक्ष सुशील चमोली, सुरेंद्र नाथ भट्ट, दीपक गुसाईं, बीना उपाध्याय, प्रकाश धस्माना, सुभाष कुमार, राकेश भट्ट, राकेश शर्मा, विपिन सिंह, तिलकराज, राजीव शर्मा, हेमेंद्र मलिक आदि मौजूद रहे।