जल्द जारी करूंगा भाजपा के नेताओं की भ्रष्टाचार की सीडी : अभय चौटाला
रोहतक। नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने कहा कि वह भाजपा के भ्रष्टाचार में संलिप्त नेताओं की सीडी जारी करेंगे। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा का काम लोगों को गुमराह करने का है। उन्होंने कभी झूठ नहीं बोला और जल्द ही भ्रष्टाचार में शामिल भाजपा नेताओं की सीडी जारी कर दी जाएगी। वह सोमवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
अभय चौटाला ने कहा कि भाजपा नेताओं के भ्रष्टाचार की और सीडी तैयार हो रही हैं और जल्द ही प्रदेश की जनता के सामने सार्वजनिक की जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ की तो सीडी भी बनाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वे तो सार्वजनिक तौर पर भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं।
प्रदेश की पंचायतों में जो बेंच लगाए जा रहे हैं उनकी कीमत पांच हजार रुपये दिखाई जा रही है, जबकि वह केवल दो से ढाई हजार में आते हैं। चौटाला ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे की कंपनी की बढ़ी हुई आमदनी की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की और अमित शाह से तुंरत अपने पद से इस्तीफा देने की भी मांग की। साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि भिवानी में जिस तरह से महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाई है उससे साफ जाहिर हो गया है कि मुख्यमंत्री को महिलाओं के सम्मान की कोई चिंता नहीं है।
अभय सिंह चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी सवाल उठाया और कहा कि आज किसानों के हित की बात कर रहे हैं, लेकिन उन्होनें अपनी सरकार के दौरान दादूपुर नलवी नहर व अन्य नहरों कीे मिट्टी को बेच कर तक खा लिया था। आज वे ईमानदारी की बात कर रहे हैं।
News Source: jagran.com