आरुषि हत्याकांड में सीबीआइ जाएगी सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली : आरुषि और हेमराज के दोहरे हत्याकांड में राजेश तलवार और नूपुर तलवार को बरी करने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सीबीआइ ने सुप्रीम कोर्ट में दस्तक दी है।
केंद्रीय जांच एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि इस महीने के आखिर में सीबीआइ इलाहाबाद हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ अपनी अपील दायर करेगी।
उल्लेखनीय है कि विगत 12 अक्टूबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट की जस्टिस बीके नारायणा और एके मिश्रा की खंडपीठ ने नोएडा के जलवायु विहार में 16 मई, 2008 को 14 वर्षीय आरुषि तलवार और नौकर हेमराज की हत्या की हत्या के आरोपों से तलवार दंपती को बरी कर दिया था। हाईकोर्ट ने गाजियाबाद की सीबीआइ की अदालत के फैसले को पलट दिया था। सीबीआइ अदालत ने विगत 26 नवंबर, 2013 को तलवार दंपती को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।
गौरतलब है कि हेमराज की पत्नी ने भी कुछ ही दिन पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की है।