अशोक की लाट का इस्तेमाल कर फंसे ह्यूमन राइट एंड एंटी करप्शन के पदाधिकारी
लालकुआं : बिंदुखत्ता के एक निजी विद्यालय से शिक्षक को हटाए जाने के खिलाफ पैरवी कर रहे ह्यूमन राइट एंड एंटी करप्शन के पदाधिकारियों को लेटर पैड में अशोक की लाट का इस्तेमाल करना भारी पड़ गया है। प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने संस्था के अधिकारियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, ठगी समेत कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया है। यही नहीं जांच में संस्था का रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की कार्रवाई भी की जा सकती है।
हल्दूचौड़ में सक्रिय ह्यूमन राइट एंड एंटी करप्शन संस्था द्वारा बिंदुखत्ता के संजय नगर स्थित आदर्श इंटर कॉलेज प्रबंधन द्वारा हटाए गए एक शिक्षक का मामला उठाया था, जिसमें संस्था के पदाधिकारियों के द्वारा अपनी धमक दिखाते हुए विद्यालय में जाकर जबरन अभिलेखों की जांच व फोटोग्राफी की गई। संस्था द्वारा दबाव बनाने की रणनीति के तहत विद्यालय के प्रबंधक को अशोक की लाट पर अंकित लेटर पेड के जरिए लिखित रूप से स्पष्टीकरण मांगा गया, जबकि कोई भी संस्था को यह अधिकार नहीं है कि वह इस चिह्न का इस्तेमाल करे।
जिसके बाद विद्यालय के प्रबंधक मनोहर सिंह द्वारा महामहिम राज्यपाल, प्रमुख सचिव उत्तराखंड व मानव संसाधन केंद्र सरकार को शिकायती पत्र भेजकर मामले की जांच करने की मांग की गई।
पुलिस ने शुक्रवार को मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल रवि कुमार सैनी का कहना है कि संस्था के देवकीनंदन भट्ट, गोपाल दत्त भट्ट, प्रेमचंद्र भट्ट सहित चार-पांच अन्य लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर लिया है।