कृषि कानून रद करना समस्या का समाधान नहीं: बाबा रामदेव
हरिद्वार । योगगुरु बाबा रामदेव का कहना है कि कृषि कानून को रद करना किसानों की समस्या का समाधान नहीं है। इस मसले पर सरकार और किसानों को मिलकर बीच का कोई रास्ता निकालना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि किसानों के आंदोलन की आड़ लेकर कुछ शरारती तत्व अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश कर रहे हैं। इनसे बचना होगा। पतंजलि योगी पीठ के स्थापना दिवस समारोह में बाबा रामदेव किसानों के आंदोलन संबंधी सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि वह जन्म से कृषक पुत्र हैं। कर्म और स्वभाव से कृषि और ऋषि परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। कृषि कानून रद करना समस्या का समाधान नहीं है। अन्नदाता किसान तथा सरकार के बीच कोई सहमति बननी चाहिए। कहा कि, किसानों के आंदोलन की आड़ लेकर कुछ शरारती तत्व अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश कर रहे हैं। इनसे बचना होगा। कोरोना वैक्सीन को लेकर योगगुरु ने कहा कि यह वैक्सीन न किसी पंथ की है और न किसी राजनीतिक पार्टी की। वैक्सीन एक वैज्ञानिक शोध है, हमें अपने वैज्ञानिकों को धन्यवाद करना चाहिए। जिनकी इम्यूनिटी पॉवर कम है, ब्लड प्रेशर या हृदय रोगी हैं या फिर जिन्होंने अंग प्रत्यारोपण कराए हैं, उन्हें वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए। मेरी तरह जो स्वस्थ हैं, उनको प्रतीक्षा करनी चाहिए। वैक्सीन के लिए आपाधापी न करें। आत्मनिर्भर भारत की ओर भी हमें प्रतिबद्ध होना चाहिए। हम उस दिशा में आगे बढ़ें कि भारत पूरी दुनिया को वैक्सीन उपलब्ध करा सके। ऐसे मसलों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।