बाड़ाहोती में चीनी सैनिकों की घुसपैठ को लेकर शासन में हलचल
देहरादून : चमोली जिले के बाड़ाहोती में चीनी सैनिकों की घुसपैठ की खबर से शासन में हलचल मची रही। शासन के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले पर को लेकर और अधिक जानकारी जुटाते रहे। सूत्रों की मानें तो खुफिया एजेंसियों को भी इसके बाद सतर्क कर दिया गया है। शासन आइटीबीपी के अधिकारियों से भी लगातार संपर्क में है।
सोमवार को बाड़ाहोती में चीनी सैनिकों द्वारा 25 जुलाई को घुसपैठ किए जाने की खबरें सामने आई। हालांकि, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत गृह, पुलिस व खुफिया एजेंसियों के अधिकारी ऐसी किसी जानकारी से इनकार करते रहे।
समाचार पत्रों व न्यूज चैनलों में इन खबरों को दिखाए जाने के बाद शासन में खासी हलचल रही। सूत्रों की मानें तो शासन के आला अधिकारियों ने इस बारे में आइटीबीपी के अधिकारियों से भी बात की और स्थिति की वस्तुस्थिति की जानकारी ली। इसके साथ ही खुफिया एजेंसियों को सतर्क किया गया है।
हालांकि, आधिकारिक तौर पर कोई भी अधिकारी इस मामले में टिप्पणी करने से बचते रहे। कैबिनेट मंत्री और सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि जिलाधिकारी चमोली से मिली जानकारी के अनुसार इस तरह की घटना की कोई जानकारी नहीं है।