नशेड़ी बाइक चालक ने खतरे में डाली 46 यात्रियों की जान
हल्द्वानी : रामपुर रोड पर एक शराबी बाइक चालक ने रोडवेज बस के चालक-परिचालक समेत 46 यात्रियों की जान आफत में डाल दी। बाइक लहराकर चला रहे शराबी को बचाने के चक्कर में बस पेड़ से टकरा गई। हादसे में चालक-परिचालक समेत 25 यात्री जख्मी हो गए। अचानक बस के पेड़ में टकराने से यात्रियों की चीख पुकार मच गई। चालक-परिचालक और घायल 18 यात्रियों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। हालांकि सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
दरअसल, परिवहन निगम की हल्द्वानी डिपो की बस हल्द्वानी से दिल्ली जा रही थी। इस बस में 46 यात्री सवार थे। रामपुर रोड पर हरिपुर फुटकुआं में रुद्रपुर की ओर से आ रहा बाइक सवार लहराते हुए बस के सामने आ गया। अचानक सामने आए बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बस चालक ने स्टेयरिंग घुमा दिया।
जिससे बस सड़क किनारे एक के पेड़ से टकरा गई। हादसा देख राहगीरों में भी हड़कंप मच गया। लोगों की सूचना पर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया। टीपीनगर चौकी पुलिस और 108 सेवा के दो वाहन मौके पर पहुंचे और घायल यात्रियों को बस से निकलकर सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया, जबकि 14 यात्रियों को दूसरी बस से दिल्ली के लिए रवाना किया गया है।
आपको बता दें कि बाइक भी बस से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद बाइक चालक बाइक छोड़कर फरार हो गया। टीपीनगर चौकी प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि बाइक चालक के नशे में होने की जानकारी मिली है। चालक का पता लगाया जा रहा है।