कूल हाउस बनाएं या रेफ्रिजरेटेड वैन खरीदें, राज्य सरकार देगी सब्सिडी
देहरादून । बागवानी में करिअर बनाने के इच्छुक बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर। सरकार ऐसे लोगों को सीएम एकीकृत बागवानी विकास योजना के तहत कूल हाउस और रेफ्रिजरेटेड वैन खरीदने के लिए साढ़े सात लाख से 13 लाख रुपये तक की सब्सिडी देगी।कैबिनेट से मंजूर हो चुकी इस योजना का आदेश जारी हो गया है। योजना के प्रथम चरण को 15 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। भविष्य में इसे और बढ़ाया जाएगा।उद्यान सचिव आर. मीनाक्षीसुंदरम ने उद्यान निदेशक को योजना को लागू करने के निर्देश दिए है। अपर निदेशक-उद्यान डॉ.रतन कुमार ने बताया कि बागवानी विकास योजना के बाबत सभी डीएचओ को निर्देश जारी किए जा चुके हैं।जो लोग इच्छुक हों, वो डीएचओ को प्रस्ताव दे सकते हैं। डॉ. कुमार ने कहा कि किसानों के साथ साथ समूह, किसान उत्पादकों के समूह का इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी।