पौड़ी जिले में भी हुआ बहिष्कार
देहरादून,। उत्तराखण्ड सरकार के कुल 8 मंत्रियों में तीन मंत्री पौड़ी गढ़वाल के हैं। इस जिले में हेमवतीनन्दन बहुगुणा जैसे बड़े नेता पैदा हो चुके हैं। लेकिन यहां के नागरिकों को मिल रही बुनियादी सुविधाओं का हाल यह है कि विकास खंड पाबौ के मतदान केंद्र चैड़ में मतदाता वोट डालने के लिए नहीं निकले। इसकी जानकारी लगने पर आनन-फानन में निर्वाचन विभाग की टीम गांव पहुंची और ग्रामीणों से वोट डालने की अपील की। काफी मान-मनौव्वल के बावजूद सिर्फ 13 ग्रमाीणों ने ही मतदान किया, जिसमें दो मत कर्मचारियों के पड़े। चैड मल्ला व तल्ला गांवों के कुल 308 मतदाता हैं।