उत्तराखंड आए बॉलीवुड अभिनेता सौरभ शुक्ला शूटिंग के लिए लोकेशन तलाशने
रिपोर्ट- रक्षित कार्की संवाददाता इंडिया वार्ता
अल्मोड़ा। “”बॉलीवुड के दिग्गज़ कलाकार कल्लू मामा उर्फ सौरभ शुक्ला अल्मोड़ा में” बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशको, राईटर और कलाकारों में से एक जो सत्या फ़िल्म के प्रसिद्ध किरदार कल्लू मामा के नाम जाने जाते हैं जिन्होंने जॉली एल एल बी,रेड,मैडम चीफ मिनिस्टर,गौर हरी दास्तान,आंखों देखी जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया हैं जिन्हें वर्ष २०१४ में जॉली एलएलबी में सहायक अभिनेता के लिऐ राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका हैं वह सौरभ शुक्ला आज अल्मोड़ा के डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट कार्यालय में ऐतिहासिक इमारतों को देखकर अभिभूत हुए यह परिसर मल्ला महल के नाम से भी जाना जाता हैं जो की ऐतिहासिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण हैं आज कल मल्ला महल परिसर के नवीनीकरण का कार्य तेजी से चल रहा हैं।उन्होंने कहा कि वह उत्तराखंड में पहले भी आ चुके हैं पर अल्मोड़ा रानीखेत में पहली बार आए हैं।उन्होंने जिलाधिकारी अल्मोड़ा श्री नितिन सिंह भदौरिया व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से भी शिष्टाचार भेंट की,जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने उन्हें जागेश्वर, कसार देवी सहित अन्य दर्शनीय स्थलो के बारे जानकारी दी और भविष्य में फिल्म निर्माण हेतु आमंत्रण दिया, सौरभ शुक्ला ने कहा कि यहां के लोगों से मिलकर उन्हें बड़ा अच्छा लगा ऐसा लगा कि जैसे पहाड़ खुले दिल से आपका स्वागत करता हों इससे वह बहुत खुश हैं।उन्होंने बताया की पहाड़ में बहुत सारी दर्शनीय स्थल भी हैं जिनमे ब्रिटिश समय की कुछ ऐतिहासिक इमारतें हैं कुछ उनसे भी पुरानी इमारतें भी हैं।मल्ला महल के बारे में उन्होंने कहा कि यह पुरातात्विक दृष्टि से महत्वपूर्ण जगह हैं इसके नवीनीकरण के कार्यों पर उनको संरक्षित करने की बात कही।महानगरी मुंबई की चकाचौंध और शांत पहाड़ी क्षेत्रों की तुलना में कहा की सब जगहों का अपना अपना कल्चर होता हैं मुंबई बहुत खूबसूरत जगह हैं वह उनकी कर्मभूमि हैं वह वहा काम करते हैं मुंबई में सभी जगहों से लोग आते हैं उत्तराखंड और अन्य राज्यों से भी लोग आते हैं और अपना अपना कार्य करते हैं।उन्होंने कहा की मुंबई की लाईफ काफ़ी तेज़ हैं पर यहां पहाड़ों में सुबह उठकर जब आप अपने आप को प्रकृति से जोड़ते हैं तो ये एक अलग ही प्रकार का अनुभव होता हैं।उन्होंने अंत में लोगों कोरोना से बचने के लिऐ नियमों का पालन करने की अपील की साथ लोगों का धन्यवाद देते हुए कहा की अब तो यह घर ही हैं अब यहां से जाने का मन ही नहीं करता हैं उन्होंने कहा की यदि पहाड़ों में एयर यातायात की सुविधा हो जाएं तो पहाड़ों में फ़िल्म निर्माण के बहुत अवसर हो सकते हैं।इसके पश्चात उन्होंने परिसर में मौजूद अधिवक्ताओ और प्रसंशको के साथ फोटो भी खिंचवाए जिनमें एडवोकेट हिमांशु मेहता,शुभांशु रौतेला,दीपक नेगी,रीता मेहरा आदि थे।इस मौके पर उनके साथ एस डी एम गौरव पांडे,एस डी एम राहुल शाह,जिला आपदा अधिकारी राकेश जोशी,जयमित्र बिष्ट, नरेंद्र आदि उपस्थित थे।