उत्तराखंड में पांच मार्च से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं
रामनगर (नैनीताल) : हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने जारी कर दिया है। परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक चलेंगी। शुक्रवार को परिषद कार्यालय रामनगर में हुई परीक्षा समिति की बैठक में सचिव डॉ. नीता तिवारी ने कार्यक्रम जारी किया।
अप्रैल में संभावित निकाय चुनाव को देखते हुए परीक्षा कार्यक्रम को आगे पीछे करने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। परिषदीय अधिकारियों की बैठक में शिक्षा निदेशक आरके कुंवर के अनुमोदन के बाद सचिव डॉ. नीता तिवारी ने हाईस्कूल व इंटर का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया।
डॉ. तिवारी ने बताया कि इंटर की परीक्षा पांच मार्च व हाईस्कूल की परीक्षा छह मार्च से हिंदी विषय के साथ शुरू होगी। 24 मार्च तक दोनों ही परीक्षाएं संपन्न हो जाएंगी। प्रयोगात्मक परीक्षाएं एक फरवरी से 28 फरवरी तक संपन्न कराई जाएंगी। मूल्याकंन एक अप्रैल से 15 तक अप्रैल तक होगा। मई अंतिम सप्ताह तक रिजल्ट जारी किया जाएगा। बैठक में संयुक्त सचिव बीएमएस रावत, डॉ. नंदन सिंह नेगी, बीडी अंडोला, कुबेर कड़ाकोटी, बीसी उप्रेरती, एनके जोशी, राजीव रावत मौजूद रहे।
1309 केंद्रों पर होगी परीक्षा
वर्ष 2018 की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा के लिए प्रदेश में इस बार 1309 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 230 संवेदन व 28 केंद्र अति संवेदनशील हैं। इस बार हाईस्कूल में 1,49,486 व इंटर में 1,32,371 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं और परीक्षाएं 18 दिन में संपन्न होंगी। परीक्षा के दौरान दो ही दिन का अवकाश परीक्षार्थियों को मिल रहा है। दोनों परीक्षाएं प्रात: दस बजे से अपराह्न एक बजे तक चलेंगी।
प्रवेश पत्र के पीछे छपी रहेगी स्कीम
इस बार परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए परीक्षा कार्यक्रम प्रवेश पत्र के पीछे भी छपा रहेगा। अभी तक परीक्षा कार्यक्रम उन्हें अलग से दिया जाता था।