BMC चुनाव 2017 की मतगणना शुरू, थोड़ी देर में सामने आएंगे नतीजे, बीजेपी-शिवसेना के बीच टक्कर
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव के नतीजे थोड़ी ही देर में आने वाले हैं। इसी के साथ साफ हो जाएगा कि मुंबई में किसका शासन होगा। लगभग दो दशक तक चले गठबंधन को तोड़कर अलग-अलग चुनाव लड़ने वाली शिवसेना और बीजेपी दोनों के लिए यह चुनाव अहम है और दोनों पार्टियां जीत का दावा कर रही हैं।
शिवसेना और बीजेपी के बीच टक्कर
बीते मंगलवार को 227 सदस्यीय बीएमसी के लिए मतदान हुआ था। मुंबई के अलावा 9 अन्य महानगरपालिकाओं में भी वोटिंग हुई थी। शिवसेना की ओर से कराए गए आंतरिक सर्वे में दावा किया जा रहा है कि पार्टी को 202 में से 110 सीटें मिल रही हैं। वहीं, बीजेपी ने भी जीत का दम भरा है और दावा किया है कि उसे 108 सीटें मिल रही हैं। READ ALSO: यूपी चुनाव 2017 LIVE: 12 जिलों की 53 विधानसभा सीटों पर मतदान
बीजेपी के लिए आखिरी मौके जैसा है चुनाव
देश की सबसे ज्यादा बजट वाली महानगरपालिका बीएमसी का बजट करीब 37 हजार करोड़ का है। बीएमसी चुनाव में इस बार कुल 55 फीसदी वो वोटिंग हुई है। जबकि मतदाताओ की संख्या 91.80 लाख है। शिवसेना और बीजेपी दोनों के लिए यह चुनाव बेहद अहम है। अगर शिवसेना हारती है तो उसके लिए यह महाराष्ट्र की राजनीति से दूर जाने जैसा होगा, जबकि खुद को साबित करने के लिए यहां बीजेपी के लिए आखिरी मौका माना जा रहा है। कांग्रेस और मनसे के लिए यहां अस्तित्व बचाए रखने की लड़ाई है।
Source: hindi.oneindia.com