आजादी के महापर्व को हर घर तिरंगा अभियान से व्यापक स्वरूप में मनाएगी भाजपा
देहरादून, । भाजपा आजादी के महापर्व को हर घर तिरंगा अभियान के साथ इस बार भी व्यापक स्वरूप में मनाने जा रही है। जिसको लेकर प्रदेश स्तरीय बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा, आजादी के लिए चुकाई कीमत का अहसास सबको होना चाहिए । इससे पार्टी के प्रति न सही, लेकिन देश के प्रति आस्था बढ़नी चाहिए । साथ ही देश को मालूम होना चाहिए पीएम बनने के लिए किसने विभाजन के निर्णय ने लाखों लोगों की जान ले ली और किसने कश्मीर को लेकर देश की एकता के लिए अपनी जान दे दी। उन्होंने आपदा से हजारों जानों को बचाने और सुरक्षित एवं सफल कांवड़ यात्रा के लिए सरकार और संगठन का आभार जताया। इस राष्ट्रीय अभियान की तैयारी को लेकर प्रदेश मुख्यालय से आयोजित इस वर्चुअल बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया । इस दौरान अपने संबोधन में श्री गौतम ने सरकार एवं संगठन का आपदा से निपटने के लिए आभार व्यक्त किया । जिस तीव्रता, गंभीरता और क्षमता से शासन प्रशासन ने बचाव राहत के कार्य किए हैं, उससे हम अधिकांशतया लोगों की जान बचाने में कामयाब रहे हैं । इसी तरह कांवड़ यात्रा में करोड़ों श्रद्धालुओं की सफल एवं सुरक्षित यात्रा एवं उनका पुष्प से अभिनन्दन करने के लिए मुख्यमंत्री धामी का विशेष रूप से धन्यवाद किया । उन्होंने कहा, हर घर तिरंगा अभियान के साथ हमे एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम को सुचारू रखना है। सभी को इसे प्राथमिकता से लेकर पर्यावरण के संवर्धन में अपना सहयोग प्रदान करना है।