भाजपा सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएगी पीएम मोदी का जन्मदिन

देहरादून,। भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को विभिन्न सेवा कार्यक्रमों का आयोजन कर ‘सेवा पखवाड़ा’ के रूप में मनाने जा रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड़ड़ा के निर्देशों व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के मार्गदर्शन में मोदी जी के जन्मदिवस 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक मनाए जाने वाले इस पखवाड़े में प्रदर्शनी, रक्तदान शिविर, निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर स्टाल जैसे अनेकों कार्यक्रमों के माध्यम से सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प को जन जन तक पहुंचाया जाएगा।  पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चैहान ने जानकारी दी कि केंद्रीय नेत्रत्व के निर्देशों पर प्रदेश संगठन विगत वर्षों की भांति प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन  पर उनकी सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों में परिलक्षित सेवा व गरीब कल्याण की भावना में  जनसहभागिता सुनिश्चित करने के लिए इस वर्ष भी सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम बड़े पैमाने पर मनाने जा रहा है। उन्होने बताया कि “सेवा पखवाड़ा-17 सितंबर से 2 अक्तूबर 2022” को विभिन्न सेवा व जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया जाएगा, जिसके तहत मोदी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जो नमो एप पर डिजिटल प्रारूप में भी मौजूद रहेगी, इसी प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री जी के जनकल्याणकारी कार्यों व प्रशासनिक कार्यों  पर आधारित मोदी/सपने हुए साकार व इसी तरह की अन्य पुस्तकों के स्टाल लगाए जाएँगे, युवा मोर्चा द्धारा रक्तदान शिविर व निशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया जाएगा, मोदी जी प्रेरणा से प्रदेश को 2024 तक टीबी मुक्त करने के लिए मण्डल व वार्ड स्तर पर टीबी रोगियों को गोद लेकर एक वर्ष तक उनके भरण-पोषण सुनिश्चित करने की व्यवस्थता की जाएगी, कोविड टीकाकरण की ऐतिहासिक सफलता के मद्देनजर इनके केन्द्रों पर सेवा स्टॉल लगाकर व अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के कार्य किए जाएँगे, सभी बूथों पर लाइफ प्रो-नेट पीपल कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे, दो दिन मण्डल स्तर पर स्वच्छता अभियान के तहत पहले दिन सार्वजनिक स्थल व दूसरे दिन निर्माणाधीन अमृत सरोवर पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, मण्डल स्तर पर जल जीवन मिशन के तहत घर-घर संवाद से जल संरक्षण की जानकारी साझा की जाएगी, जिले स्तर पर विविधता में एकता महोत्सव के तहत ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश समाज को दिया जाएगा, जिले स्तर पर आत्मनिर्भर अभियान की सफलता की कहानी लोकल फॉर वोकल के माध्यम से समाज तक पहुंचाई जाएगी, प्रत्येक जिले में प्रधानमंत्री जी के विजन, नीतियों व व्यक्तित्व आधारित चर्चा के लिए प्रबुद्धजन एवं बुद्धिजीवी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा ।इन सभी कार्यक्रमों को बेहतर व प्रतियोग्यात्मक करने के उद्देश्य से इनके विडियो व जानकारी को सोशल मीडिया व नमो एप पर भी साझा किया जाएगा, जिसमें से देश के 10 व प्रदेश के 3 श्रेष्ठ जिलों को कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वहन के लिए सम्मानित भी किया जाएगा । मनवीर चैहान ने बताया कि उपरोक्त सभी कार्यक्रमों के अतिरिक्त प्रमुखता से 25 सितंबर पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर उनके व्यक्तित्व पर चर्चा आधारित कार्यक्रम बूथ स्तर पर आयोजित किए जाएँगे, साथ ही साथ 2 अक्तूबर गांधी जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सभी कार्यकर्ता स्वदेशी, खादी, स्वलम्बन, सादगी व स्वच्छता पर जागरूकता अभियान चलाएँगे द्य इन सभी कार्यक्रमों में पार्टी के सभी सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी शामिल होकर रचनात्मक सहयोग प्रदान करेंगे। इन कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वहन के लिए प्रदेश स्तर पर प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया गया है जिसमें अन्य सदस्य के तौर पर नीरू देवी प्रदेश उपाध्यक्ष, आदित्य चैहान प्रदेश मंत्री, विकास शर्मा प्रदेश मंत्री, राकेश गिरि प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा, शशांक रावत प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *