भाजपा १ नवंबर को करेगी 5 राज्यों में उम्मीदवार घोषित!
नई दिल्ली । राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों के चयन के लिए बीजेपी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक 1 नवम्बर को बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय में होगी। बैठक में पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, थावरचंद गहलोत, शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी संगठन महामंत्री रामलाल, शाहनवाज हुसैन और बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष विजया राहठकर मौजूद रहेंगे।
जिन 5 राज्यों में चुनाव हैं उन सभी प्रदेशों के अध्यक्ष, संगठन मंत्री, प्रदेश के प्रभारी, चुनाव प्रभारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे। सूत्रों की माने तो इस चुनाव समिति के बाद इन 5 राज्यों के लिए दोबारा चुनाव समिति की बैठक नहीं होगी। इस बैठक में जिन सीटों पर उम्मीदवारों तय नहीं होंगे, उन सीटों के उम्मीदवारों के नाम तय करने का अधिकार पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को दे दिया जायेगा। इस बैठक में जिन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर नहीं लग सकेगी, अमित शाह प्रदेश नेतृत्व के साथ चर्चा करने के बाद उम्मीदवारों के नाम फाइनल करेंगे।