कांग्रेस के भगोड़े नेताओं के सहारे चुनावी वैतरणी पार करना चाहती भाजपाः सारस्वत
देहरादून, । प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर नगर निगम देहरादून में चल रहे चुनाव प्रचार की जानकारी प्राप्त की तथा विभिन्न ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों से दूरभाष पर वार्ता कर उनके क्षेत्र में चल रहे चुनाव प्रचार की जानकारी लेकर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को अवगत कराया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता जिस प्रकार चुनाव प्रचार में महिला शक्ति का अपमान कर रहे हैं तथा अपनी सरकार की नाकामियों को छिपाने के लिए झूठ का सहारा ले रहे हैं उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि भाजपा ने चुनाव से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनाव प्रचार में आने की खबर पर तंज कसते हुए कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी के पिछले नगर निगम बोर्ड ने विकास के काम किये होते तो उन्हें इस प्रकार के हथकंडों का सहारा नही लेना पड़ता। उन्होंने कहा कि भाजपा का संगठन पूरी तरह से समाप्त हो गया है तथा वे कांग्रेस के भगोड़े नेताओं के सहारे चुनावी वैतरणी पार करना चाहता हैं। बैठक में प्रदेश प्रवक्ता संदीप चमोली, नवनीत कुकरेती, महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर सिंह गोगी, अमरजीत सिंह, विनय सारस्वत, अजय सिह, आदि अनेक कांग्रेस नेता उपस्थित थे।