बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने वंदना का हरिद्वार में स्वागत कर किया सम्मानित
हरिद्वार, । टोक्यो ओलंपिक में पूरे विश्व को अपनी हॉकी स्टिक का जादू दिखाने वाली उत्तराखंड की बेटी हैट्रिक गर्ल वंदना कटारिया का हरिद्वार पहुंचे पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। वंदना के स्वागत के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की ओर से विशेष तैयारियां की गई थी। टोक्यो ओलंपिक से वंदना बुधवार को अपने हरिद्वार स्थित घर पहुंची।बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच हैट्रिक गर्ल वंदना ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत के साथ-साथ उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर आज प्रत्येक भारतीय को गर्व है। वंदना और उनकी टीम ने संयुक्त प्रयास से हॉकी में शानदान प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि हम वंदना के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। हरिद्वार के रोशनबाद गांव की निवासी वंदना कटारिया ने ओलंपिक में हैट्रिक लगाकर इतिहास रचा है। तभी से वंदना कटारिया के हरिद्वार पहुंचने का इंतजार हो रहा था और वह इंतजार बुधवार को खत्म हो गया। इससे पहले जौलीग्रांट एयरपोर्ट में वंदना का गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत हुआ। यहां से वह रोशनाबाद स्थित स्टेडियम पहुंचीं, जहां उनका बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक द्वारा स्वागत किया गया