भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अजेंद्र अजय ने कांग्रेस नेताओं की तुलना जमातियों से की
इंडिया वार्ता / देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अजेंद्र अजय ने कांग्रेस नेताओं की तुलना जमातियों से की है और आरोप लगाया कि कोरोना संकट में कांग्रेस अराजकता फैलाने का दुष्प्रयास कर रही है।प्रदेश मीडिया प्रभारी अजेंद्र ने कहा कि कोरोना संक्रमण के विस्तार में जमातियों के गैर ज़िम्मेदार रवैए की बड़ी भूमिका रही है। जमातियों की तर्ज पर कांग्रेस नेताओं का रुख भी गैर जिम्मेदाराना दिख रहा है। कोरोना महामारी के कारण जब पूरी दुनिया सहमी पड़ी हुई है और इससे निपटने के लिए हर संभव कोशिशों में जुटी हुई है, तब कांग्रेस के केंद्र से लेकर प्रदेश तक के नेता भ्रामक व अनर्गल बयानबाजी करने में अपनी पूरी ताकत झोंके हुए हैं। प्रवासियों के मुद्दे पर कांग्रेस ने लगातार घृणित राजनीति कर उन्हें भड़काने की पूरी कोशिश की। कांग्रेस का मकसद प्रवासियों को भड़का कर अराजकता फैलाने का था।उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में प्रवासियों को एक साथ वापस लाना चुनौती भरा काम है। प्रदेश सरकार चरणबद्ध और व्यवस्थित तरीके से उनकी वापसी में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस मुद्दे की जरा भी गंभीरता पता नहीं है। कांग्रेस को समझना चाहिए कि अगर इस मामले में थोड़ा भी लापरवाही या चूक हो गई तो कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अब तक किए गए प्रयासों पर पानी फिर जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों का नतीजा है कि राज्य में कोरोना महामारी नियंत्रण में है। उन्होंने शनिवार को प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर कांग्रेस नेताओं द्वारा आयोजित धरना कार्यक्रम को भी संकीर्ण राजनीति का परिचायक बताया। उन्होंने कहा कि बेवजह के मुद्दे पर राजनीति करने से यह साफ है कि कांग्रेस को कोरोना आपदा की भी परवाह नहीं है। कांग्रेस को किसी कीमत पर राजनीति की फिक्र है।