भाजपा अध्यक्ष का बयान दुर्भाग्यपूर्णः हरीश रावत
देहरादून, । कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और नैनीताल से लोकसभा प्रत्याशी हरीश रावत ने एनआरसी के मुद्दे पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। रावत ने कहा है कि जो भी देश के विकास में योगदान दे रहा है वो भारतीय है। उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के एनआरसी पर दिए गए बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि वे अमित शाह के उस बयान की घोर निंदा करते हैं जिसमें उन्होंने बांग्लादेश से आए हुए लोगों को घुसपैठिया बताया। उन्होंने कहा कि भारत की तरक्की में जो योगदान दे रहा है, उसे घुसपैठिया कहना निंदाजनक है। हरीश रावत ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार ने पांच साल में कुछ नही किया। पीएम मोदी ने अपना पूरा कार्यकाल भाषणबाजी में गुजार दिया। जिससे देशभर में हताशा और निराशा का माहौल है। उन्होंने कहा कि देश की जनता का रूझान अब पूरी तरह से कांग्रेस की ओर है। इस चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पडे़गा।