भाजपा ने की चुनाव आयोग से ‘आप’ की शिकायत, भ्रामक प्रचार का लगाया आरोप
नई दिल्ली । भाजपा ने आम आदमी पार्टी (आप) पर बवाना उपचुनाव को लेकर भ्रामक और फर्जी खबरें व सर्वे सोशल मीडिया पर प्रसारित करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से कर उचित कार्रवाई की मांग की गई है।
दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी का कहना है कि ‘आप’ दिल्लीवासियों को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है। अपनी गिरती लोकप्रियता से परेशान ‘आप’ नेता पत्रकार से दुर्व्यवहार कर रहे हैं।
तिवारी ने कहा कि शुक्रवार सुबह ‘आप’ की विधायक अलका लांबा ने बवाना उपचुनाव को लेकर एक निजी टीवी चैनल के नकली लोगों के साथ एक फर्जी सर्वेक्षण से संबंधित ट्वीट किया था। इसके कुछ देर बाद मुख्यमंत्री की प्रेसवार्ता से एक महिला पत्रकार को पुलिस बुलाकर बाहर निकाल दिया गया।
भाजपा नेता ने कहा कि निश्चित रूप से ‘आप’ बवाना उपचुनाव में हार रही है। इससे इसके नेता बौखलाए हुए हैं। इसलिए वे अलोकतांत्रिक तरीके अपनाने लगे हैं। इसके खिलाफ भाजपा नेताओं ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय मे शिकायत की है।
उन्होंने आयोग से मांग की है कि सोशल मीडिया पर फर्जी व भ्रामक खबरें प्रसारित करने पर तुरंत रोक लगाई जाए। इसके साथ ही ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। भाजपा का कहना है कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराना आयोग की जिम्मेदारी है।