भाजपा सांसद सैनी ने कहा, जीएसटी के कारण बढ़ी बेरोजगारी
सिरसा। अपनी ही सरकार पर निशाना साधने वाले भाजपा सांसद राजकुमार सैनी ने एक बार फिर जीएसटी को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जीएसटी के कारण रोजगार बंद हुआ है। इसके कारण बेरोजगारी बढ़ी है।
सैनी यहां गांव रिसालियाखेड़ा में रैली में शामिल होने के लिए आए हैं। उनकी रैली का जाट समुदाय विरोध कर रहा है। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। सिरसा मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत में सैनी ने कहा कि जब हर कोई अपनी बात रखने के लिए कार्यक्रम कर सकता है तो मुझे क्यों नहीं करने दिया जाता? सैनी ने जनसंख्या के आधार पर आरक्षण की वकालात की।
उन्होंने कहा कि उन्हें रोकने और धमकाने का प्रयास किया जा रहा है। देश मे सिर्फ कहने का प्रजातंत्र है। उन्होंने ओम प्रकाश चौटाला व भूपिंदर हुडा पर भी निशाना साधा। सैनी ने कहा कि जनता कोई पार्टी बनाना चाहेगी तो वह जरूर साथ देंगे।
News Source: jagran.com