वायरल वीडियो से फिर चर्चा में आए भाजपा विधायक चैंपियन
देहरादून। 13 माह बाद भाजपा में वापसी करने वाले खानपुर विधायक प्रणव सिंह चैंपियन वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं। बुधवार को सोशल मीडिया में उनका एक वीडियो वायरल हुआ। हालांकि उन्होंने इसे पुराना बताते हुए विरोधियों की साजिश करार दिया।वायरल वीडियो में खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन लाव-लश्कर और गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकालकर समर्थकों का अभिवादन करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया में वीडियो आने के तुरंत बाद ही तमाम तरह की टिप्पणियां की जाने लगी। कहा जाने लगा कि भाजपा में जाते ही चैंपियन ने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए और कोरोना संक्रमण काल के दौरान नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए जुलूस निकाला। तमाम राजनीतिक दल भी इसे लेकर सक्रिय हो गए और टिप्पणियां करने लगे। खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन इस पूरे प्रकरण को ही झूठा करार दे रहे हैं।उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) ने विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की भाजपा में वापसी को लेकर हमला बोला। कार्यकत्ताओं ने कहा कि राज्य का अपमान करने वाले विधायक की भाजपा में वापसी पार्टी की पहाड़ विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। इसके विरोध में कार्यकत्ताओं ने बुधवार को द्रोण चैक पर पुतला दहन किया। दल के महानगर संयोजक सुनील ध्यानी ने कहा कि भाजपा सरकार का चाल, चेहरा व चरित्र सामने आ चुका है। उन्होंने कहा कि भाजपा की मानसिकता हमेशा पहाड़ विरोधी रही है। खानपुर के विधायक चैंपियन ने अपशब्द कहकर राज्य को अपमानित किया, लेकिन राज्य व राज्य की जनता का इससे बड़ा अपमान भाजपा ने उन्हें पार्टी में शामिल कर किया है।