रामलीला मैदान से चोरी हो गया मनोज तिवारी का iphone, पीएसओ का पर्स गायब
नई दिल्ली । दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की कार चोरी हुई और अब दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का आइफोन चोरी हो गया है। मामला रामलीला मैदान का है।
रविवार को चोरों ने रामलीला मैदान में आयोजित एक रैली में हिस्सा लेने गए भाजपा सांसद मनोज तिवारी का आइफोन चुरा लिया। इतना ही नहीं बदमाशों ने उनके पीएसओ के पर्स और अन्य के जूते पर भी हाथ साफ कर दिया।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल खंगाल रही है पुलिस
सांसद के फोन में कई महत्वपूर्ण फाइल और नंबर हैं। आइफोन चोरी होने के संबंध में देर रात मनोज तिवारी ने कमला मार्केट थाने में शिकायत दी। मामला सांसद से जुड़े होने के कारण मुकदमा दर्ज कर पुलिस अधिकारी जांच में जुट गए। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
उधर रैली के दौरान कुछ अन्य लोगों के भी मोबाइल और पर्स चोरी होने की सूचना है। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा रविवार को रामलीला मैदान में स्वदेशी महारैली का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में संघ सहित भाजपा के भी कई वरिष्ठ नेता पहुंचे थे।
भीड़ में चोरी हुआ फोन
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोपहर बाद सांसद मनोज तिवारी भी रामलीला मैदान पहुंचे थे। भीड़ ज्यादा होने के कारण वो समर्थकों के बीच से होते हुए मंच पर पहुंचे। इसी दौरान किसी ने उनकी जेब से उनका मोबाइल फोन चुरा लिया। कुछ देर बाद जेब देखने पर उन्हें इसका पता चला।
चोरी हो गया पीएसओ का पर्स
तिवारी ने इसकी सूचना आयोजक और पुलिस को दी। इसी बीच पता चला कि उनके पीएसओ का भी पर्स चोरी हो गया है। कई लोग जूता उतारकर मंच पर चढ़े थे, बदमाश उनके जूते भी ले गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ अन्य लोगों ने भी पर्स चोरी होने की शिकायत की।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। रात में सांसद द्वारा कमला मार्केट थाने में चोरी के संबंध में लिखित शिकायत दी गई। पुलिस का कहना है कि यह किसी स्थानीय बदमाश का काम हो सकता है। मामले पर नजर रखी जा रही है।
News Source: jagran.com