भाजपा महज मुखोटा असली सत्ता का केंद्र संघ : रविंद्र सिंह आनन्द


’कांग्रेस और बीजेपी एक ही सिक्के के दो पहलू -आप’

देहरादून । आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द प्रदेश ने  एक बयान जारी कर कहां की भाजपा केवल मुखौटा है जबकि असली सत्ता का केंद्र संघ है। उन्होंने कहा की उत्तराखंड भाजपा की राजनीति में संघ का दखल समय-समय पर देखने को मिलता रहा है। उसमें चाहे विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर हो या मुख्यमंत्री का चयन हो या फिर राज्यसभा सांसद में प्रत्याशी घोषित करने को लेकर हो या किसी भी चुनाव में टिकट वितरण को लेकर हो ऐसा देखा गया है कि भाजपा संघ के दबाव में आकर सदैव कमजोर  निर्णय लेती रही है । उन्होंने कहा यह उत्तराखंड प्रदेश का दुर्भाग्य है कि जहां संघ एक ओर यह कहता है कि सत्ता का केंद्र वह नहीं बल्कि भाजपा है और वह किसी राजनीतिक पार्टी में दखल नहीं करता जबकि इसके विपरीत जब जब भारतीय जनता पार्टी सत्ता मे आई है तब तब प्रमुखता से संघ का दबदबा एवं हस्तक्षेप सदैव देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि इससे जहां एक ओर जनाधार वाले नेता मार खा जाते हैं वहीं दूसरी ओर संघ की चरण वंदना करने वाले स्वयंभू नेता अपनी जगह पाने में कामयाब हो जाते हैं जिससे सदैव उत्तराखंड की जनता का नुकसान होता आया है ,क्योंकि ऐसे नेताओं का जनता या जनहित से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं होता। वहीं दूसरी ओर राज्य हित की बात करने वाली कांग्रेस पार्टी का भी अब तक का  यही रुख रहा है और उनके मौजूदा राज्यसभा सांसद राज बब्बर उत्तराखंड से कई सालों से लापता है उन्होंने आरोप लगाया कि राज बब्बर द्वारा जनहित में कोई विकास कार्य नहीं किया गया जिससे उत्तराखंड एवं देव भूमि की जनता की उपेक्षा हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *