चिराग भी दे रहे भाजपा को नसीहत
पटना। लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चिराग पासवान ने कहा है कि राम मंदिर और हनुमान जैसे ऐजेंडे के हावी होने से कहीं न कहीं विकास का मुद्दा पीछे छूट जाता है जिससे जनता भ्रमित हो जाती है। चिराग पासवान ने कहा कि 2019 के चुनाव में और तैयारी के साथ उतरने की जरूरत है। समय की बात है कि चिराग पासवान भी भाजपा को नसीहत दे रहे हैं।
चिराग पासवान ने पटना में कहा कि देखिए हनुमान और बली के बयान के बाद सबक लेने वाली बात नहीं है। हां, लेकिन यह जरूर है चुनाव का एजेंडा सेट करने की जरूरत है। भारतीय जनता पार्टी और एनडीए का जो मोटो रहा है, वो डेवलपमेंट रहा है और इस पर कहीं न कहीं राम मंदिर और हनुमान का मुद्दा हावी होता है। कहीं न कहीं जनता भी एजेंडे से भ्रमित होती है और आपसे वो निराश होती है क्योंकि वो आपसे ये उम्मीद नहीं करती है। गलती से जो चोट लगी है, वो आने वाले 2019 के चुनाव में हमें सतर्क करेगी।